नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट / किसान विकास पत्र / सावधि जमा रसीद पर ऋण
उद्देश्य - खता धारकों को व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एन. एस. सी. / के.
वी.पी / एफ. डी. की प्रतिभूति पर ऋण सुविधा |
पात्रता - एन. एस. सी. / के. वी.पी / एफ. डी. खाता धारकों को बैंक के पक्ष में बंधक
करके 75% तक ऋण स्वीकृत किया जा सकता हैं |
ब्याज दर - एन. एस. सी. / के. वी.पी पर 10% वार्षिक शाखा की सावधि जमा रसीद पर देय
ब्याज से २% अधिक पर |
ऋण की अदायगी
बंधक प्रतिभूति की परिपक्वता से पूर्व ऋण बन्द करें |
ऋण खाता बन्द करने पर प्रतिभूति अवयुक्त (RELEASE) करा लें |